बड़े धूमधाम से मनाया गया डॉ राम मनोहर लोहिया जी का जन्मदिन

0
25

अम्बेडकरनगर।
डॉ राम मनोहर लोहिया जी का जन्म आज ही के दिन 23 मार्च सन 1910 ई0 को कस्बा अकबरपुर में हुआ था। देश की राजनीति में स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान और स्वतन्त्रता के बाद ऐसे कई नेता हुए जिन्होंने अपने दम पर शासन का रुख बदल दिया। जिनमे एक थे “डॉ राम मनोहर लोहिया”। अपनी प्रखर देश भक्ति और तेजस्वी समाजवादी विचारों के कारण अपने समर्थकों के साथ ही डॉ लोहिया ने अपने विरोधियों के बीच अपार सम्मान हासिल किया। डॉ लोहिया सहज परन्तु निडर राजनीतिज्ञ थे । डॉ लोहिया मानव की स्थापना के पछधर समाजवादी थे। समाज ही उनका कार्य छेत्र था।और वे अपने कार्य छेत्र को जनमंगल की अनुभूतियों से महकाना चाहते थे। वे चाहते थे कि मनुष्य मनुष्य के बीच भेद भाव न हों। सब जन समान हो। समाजवादी पार्टी के पथ प्रदर्शक डॉ राम मनोहर लोहिया जी की 110वी जयन्ती मनायी गयी।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें