अम्बेडकर नगर।
रंगों का त्योहार होली बड़े ही शान्ति माहौल में हुआ सम्पन्न, लोगो ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर दी शुभकामनाएं। ग्राम प्रधान सकरा दक्षिण राम अवध के सानिध्य में लोगों ने ढोल नगाड़ों के साथ पूरे ग्राम सभा मे घूमकर लोगो को अबीर गुलाल लगाकर एक दूसरे को शुभकामनाएं दीं, वहीँ पर लोगों ने होली के गीतों को गाकर थिरकते नज़र आये। पुआ पकवान व गुझिया खिलाई गयीं। तथा भाजपा के जिला संयोजक सम्भूनाथ पाठक ने लोगों को गुलाल अबीर लगाकर एवं गुझिया खिलाकर लोगों को शुभकामनाएं दीं । पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल दिखा और शांति पूर्ण ढंग से होली का त्योहार सम्पन्न हुआ।