बढ़या निवासी जंग बहादुर की पीटने से हुई मौत

0
74

बन्दीपुर अम्बेडकर नगर।

यह मामला जैतपुर थाना क्षेत्र के भिटौरा दक्षिण का है जानकारी के मुताबिक राम मिलन पुत्र स्व. संपत राम का मकान जैतपुर थाना के अंतर्गत भिटौरा दक्षिण में है। इनकी ससुराल अतरौलिया थाना के अंतर्गत बढ़या में संतोषी राम के यहाँ है । 20/ 02/2020 को करीब रात 9:30 बजे इनका साला यानी मृतक जंग बहादुर लगभग (40) वर्ष पुत्र सन्तोषी राम राम मिलन (जीजा) के यहाँ आ रहा था। मृतक जंग बहादुर के परिवार के मुताबिक वह कुछ मंद बुद्धि का था जो रास्ता भूलकर इसरदेव यादव पुत्र मथुरा यादव के ग्राम भिटौरा के दरवाजे पर चला गया। परिवारीजनों के मुताबिक इसरदेव पुत्र मथुरा एवं फूलचंद पुत्र इसरदेव चोर समझ जंगबहादुर को बुरी तरह मारा पीटा और मारने के बाद पास के ही गन्ने के खेत मे फेंक दिया। गांव वालों के द्वारा 112 नम्बर पुलिस को सूचना दी गई। 112 नम्बर पुलिस ने जंगबहादुर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेमरा भिजवाया। वहाँ के डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।जहाँ 21/02/2020 को रात करीब 10 बजे जंग बहादुर की मृत्यु हो गई। मृतक जंग बहादुर के 2 भाई और 3 बहन हैं। उनके 4 बच्चे हैं उनका रो रो कर बुरा हाल है। जंग बहादुर की की लाश को लेकर आज दिनाँक 22/02/2020 को परिवार के लोग सैकड़ों गांव वालों को लेकर जैतपुर थाना पहुंचे। और नाम जद FIR दर्ज कराई। पुलिस जांच में जुट गई है।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें