मंडल अध्यक्ष महेंद्र प्रताप वर्मा द्वारा नागरिकता संशोधन कानून के तहत चलाया गया जागरुकता अभियान

0
141

आलापुर अंबेडकरनगर

8जनवरी 2020 दिन बुधवार को मंडल जहांगीरगंज के ग्राम अक्थरानारायणपुर ग्राम में नागरिकता संशोधन कानून के तहत बूथ अध्यक्ष पिंटू सिंह की अध्यक्षता में मंडल अध्यक्ष महेंद्र प्रताप वर्मा द्वारा वरिष्ठ नेता अजय कुमार पांडे रविंद्र चौहान शैलेंद्र दुबे महेश सिंह एवं बूथ समिति केसदस्यों के साथ घर घर चर्चा करते हुए पत्रक का वितरण एवं हस्ताक्षर कराते हुए पोस्ट कार्ड का वितरण किया गया जिसमें गांव के प्रबुद्ध लोग शामिल रहे जिनका नाम निम्न है श्री राणा प्रताप सिंह श्री श्याम लाल निषाद चिरंजीव गुप्ता जी अमित यादव श्री रमेश पांडे श्री पंकज निषाद श्री मनु निषाद श्री सत्यम सिंह श्री पवन सिंह श्री अंकित सिंह श्री प्रिंस राजपूत आदि शामिल रहे।