मुंबई :महाराष्ट्र समेत देश के कई राज्य कोरोना से बेहाल हैं. महाराष्ट्र में हर दिन कोरोना नया रिकॉर्ड बना रहा है. देश की आर्थिक राजधानी में भी रोजाना 5 हजार से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं. कोरोना के बढ़ते कहर के बीच उद्धव ठाकरे सरकार ने पूरे महाराष्ट्र में रविवार से नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) लगाने का फैसला किया है. इस बीच मुंबई में नाइट कर्फ्यू को लेकर मेयर किशोरी पेडनेकर (Kishori Pednekar) ने बड़ी जानकारी दी है.‘मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा कि मुंबई में 28 तारीख की रात 10 या 11 बजे से नाइट कर्फ्यू (Mumbai Night Curfew Timing) लगाया जा सकता है.मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा, ‘5 या उससे अधिक मामले सामने आए तो BMC आवासीय सोसाइटी को सील कर देगी. हम झुग्गियों और ‘चॉल’ की तुलना में ऊंची इमारतों में हाई पॉजिटिविटी रेट दर देख रहे हैं. होटल और पब नआट कर्फ्यू के बंद रखे जाएंगे और केवल जरूरी सेवाओं की अनुमति होगी.