चैनपुर अम्बेडकरनगर
विधानसभा क्षेत्र जलालपुर में पखनपुर विछैला सेक्टर के सह प्रभारी बृजेश कुमार यादव, भिटौरा दक्षिण के बूथ अध्यक्ष विकास यादव उर्फ पप्पू यादव, खालिसपुर डुहिया के बूथ अध्यक्ष, अमरनाथ यादव, प्रदीप यादव तथा लालमन यादव जी के साथ जय बाबा मिस्त्र देव स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब सकरा दक्षिण, भिटौरा एवं चैनपुर द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। और इसके साथ साथ क्रिकेट की बारीकियों के बारे में खिलाड़ियों को मूल मंत्र दिया। इस मौके पर बृजेश यादव चैनपुर, गोले यादव सकरा दक्षिण एवं दूर दूर से आये क्रिकेट खिलाड़ी तथा क्रिकेट देखने के लिए भारी संख्या में क्रिकेट प्रेमियों का तांता लगा रहा।
In