अम्बेडकर नगर:-
सरकार की महत्वाकांक्षी योजना में सुमार सामुहिक विवाह योजना के अंतर्गत ब्लॉक अकबर पुर में 15 जोड़े शादी के बंधन में बधे। नये जोड़े ने एक दूसरे को वर माला पहनाया और सातो जन्म साथ रहने की वचन दिए। वहीं पर पण्डित जी ने मंत्रो उच्चार के साथ विवाह संपन्न कराया। इसके मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष मा कपिल देव वर्मा जी रहे। उन्होंने अपने शुभ हाथों से नव विवाहित जोड़े को उपहार भी प्रदान किये।उन्होंने बताया कि सरकार बिना भेद भाव के हर जाति के लोगों के लिए कार्य कर रही है। सबके लिए जन कल्याण कारी योजना लायी है उसका लाभ हर तबके के लोगो को मिल रहा है। चाहे वह उज्ज्वला योजना हो, किसान सम्मान निधि हो, शौचालय हो,आवास योजना हो इसका लाभ सबको मिल रहा है। इस खुशी के मौके पर ब्लॉक के समस्त अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
अकबरपुर से ब्लॉक संवाददाता हरगोबिंद की रिपोर्ट