सपा पार्टी के कद्दावर नेता एवं ब्लॉक प्रमुख कोयलसा श्री महेंद्र यादव जी युद्ध स्तर पर जन संपर्क करते हुए श्री सुभाष राय के लिये वोटों की अपील करते हुए

0
351

केमास न्यूज़ ब्यूरो

जलालपुर अम्बेडकर नगर

समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी श्री सुभाष राय जी के लिए कोयलसा आज़मगढ़ के ब्लॉक प्रमुख श्री महेन्द्र यादव जी अपने लाव लश्कर के साथ युद्ध स्तर पर जनता से सम्पर्क बनाये। सकरा दक्षिण, इंधना , बन्दीपुर, अमदही में घर घर जाकर लोगों से अपील की, उनके साथ मे सेक्टर प्रभारी श्री हवलदार यादव , मोहम्मद इलियास, जान मोहम्मद, मोहम्मद यासीन, अमरनाथ यादव, एवं तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।