अंबेडकरनगर 5 दिसंबर 2019
6 दिसंबर 2019 को जुमा की नमाज़ एवं बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के परी निर्माण दिवस के अवसर पर जनपद में शांति व्यवस्था एवं सौहार्द कायम करने हेतु मंडलायुक्त एम0पी0 अग्रवाल,आईजी रेंज डॉक्टर संजीव गुप्ता जनपद के विधानसभा टांडा तहसील पहुंचकर जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक किए मौके पर जिला अधिकारी राकेश कुमार मिश्र,पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी,मुख्य विकास अधिकारी अनूप कुमार श्रीवास्तव,अपर जिलाधिकारी अमरनाथ राय मौजूद रहे बैठक के दौरान उपस्थित समस्त उप जिला अधिकारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी को मंडलायुक्त ने निर्देशित किया कि इस दौरान जनपद के समस्त संवेदनशील चौराहों पर विद्युत प्रकाश की समुचित व्यवस्था के अंदर सीसीटीवी कैमरे लगे होने चाहिए । जुमा की नमाज के बाद किसी प्रकार का कोई जुलूस नहीं निकाला जाएगा उन्होंने यह भी कहा कि इस दौरान किसी भी स्थान पर आतिशबाजी एवं पटाखे नहीं जलाए जायेंगे। उन्होंने सभी पुलिस क्षेत्राधिकारी को निर्देशित किया कि जगह जगह पर बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों की सघन तलाशी की जाए एवं सोशल मीडिया पर फैलने वाले अफवाहों पर पैनी नजर रखी जाए । उन्होंने यह भी कहा कि लायन आर्डर मैं किसी प्रकार की कोई लापरवाही प्रशासन द्वारा नहीं होनी चाहिए । त्यौहार को शांतिपूर्ण माहौल में मनाया जाने के लिए उन्होंने जनमानस से अपील की कि सभी को अमन चयन के साथ जुम्मा की नमाज एवं बाबा साहब का परिनिर्वाण दिवस मनाएं।