अखंड नगर/सुलतानपुर अखंड नगर कादीपुर रोड अलीपुर बाजार के पास एक बाइक सवार बाइक लेकर शाम को लगभग 9:00 बजे अपने घर आ रहा था अखंड नगर कादीपुर रोड अत्यंत खराब होने की वजह से बाइक लेकर अनियंत्रित हो गया अचानक वाह गिर पड़ा बाइक चालक को आई गंभीर चोट बाइक चालक इसका नाम नीरज दुबे ग्राम मोना का निवासी था अत्यंत गंभीर चोट लगने की वजह से उसकी स्थिति गंभीर है जिसको किसी व्यक्ति के द्वारा 102 पर सूचना देकर घायल व्यक्ति को उपचार के लिए प्राथमिक उपचार केंद्र अखंड नगर लाया गया जहां पर डाक्टरों ने उसका इलाज किया ।
पत्रकार
दीपक कुमार
के मास न्यूज सुलतानपुर
In