नायब दरोगा ने मारा अध्यापक को घुसा अध्यापक गंभीर रूप से घायल

0
147

विरनो/गाजीपुर जिला अंतर्गत थाना बिरनो के ग्राम सभा चकदाऊद की है जहां पर फरियादी अध्यापक को अपनी समस्या बताने के लिए थाने पर गए थे तो वही नायब दरोगा के द्वारा अध्यापक को गर्दन पर घुसा से कई बार मार कर घायल कर दिया जिससे अध्यापक के गर्दन में चोट आ गई मिली जानकारी के अनुसार बताते चलें कि परमी देवी पत्नी भरथ यादव निवासी ग्राम चकदाउद तहसील जखनिया जनपद गाजीपुर के मूल निवासी हैं जिन्हे कृषि आवंटन आराजी नंबर 327 संगठन रकवा 0.0380 हेक्टेयर का पट्टा 20 या 22 वर्ष पहले हुआ था जिस पर पूर्ण रूप से पीड़ित परिवार काबिज थी एवम् उप जिला अधिकारी के आदेश के अनुसार सीमांकन कर द्वितीय पक्ष लेखपाल द्वारा पुनः पूर्ण रूप से कब्जा दिलाया गया । इस बाबत विपक्षी पक्ष के लोगो , नान्हू पुत्र स्वर्गीय कवलू यादव और प्रधान प्रतिनिधि अरविंद यादव द्वारा बार-बार गाली गलौज व मारने पीटने की धमकी तथा चुनावी रंजिश के तहत कृषि कार्य में बाधा उत्पन्न कर रहे थे तो इस कारण पीड़ित परिवार थाना बिरनो पर पूरे परिवार के साथ तहरीर देने के लिए गए थे जिसके कारण अनिल यादव जो शिक्षा विभाग में अध्यापक पद पर कार्यरत हैं उनके गर्दन पर नायब दरोगा दयाप्रसाद मौर्य ने घुसो से मार कर घायल कर दिया जिससे अनिल यादव के गर्दन पर काफी चोटें आई हैं । इसके बाद नायब दरोगा के द्वारा ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिरनो पर इलाज के लिए भेजा गया था ।सोचने की यह बात है कि आज शिक्षा विभाग में कार्यरत अध्यापक के साथ इस तरह की घटना का अंजाम दिया जा रहा है तो ऐसे में आमजनमानस के साथ क्या कुछ हो सकता है
*ब्यूरो रिपोर्ट —के मास न्यूज़ गाजीपुर ब्यूरो चीफ शिवलोचन*

In