अंबेडकर जयंती आते ही सज गई दुकानें

0
108

राहुल नगर सुल्तानपुर/ अखंड नगर विकासखंड के अंतर्गत अलीपुर बाजार क्षेत्र के अंतर्गत अंबेडकर जयंती के नजदीक आने से दुकानें अंबेडकर की प्रतिमा और सारी सामानों को लेकर दुकानें सजने लगी है। देखने में ऐसा लगता है लोगों के अंदर अंबेडकर जयंती को लेकर उत्साह बहुत तेजी के साथ दिख रहा है। दुकान के मालिक अनिल उपाध्याय का कहना है डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने समाज के लिए जितना बड़ा योगदान दिया उसको भुलाया नहीं जा सकता है। यहां तक कि उन्होंने मानव में कुछ वर्ग ऐसे भी थे जिनके साथ मानव जैसा व्यवहार किया ही नहीं जाता था। ऐसे वंचित लोगों को भी डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने इंसान की संज्ञा दी समानता का अधिकार उनको भी प्रदान किया ।यह सब अंबेडकर जी की ही देन है कि सभी लोगों को एक समानता के रास्ते पर लाइन में खड़ा कर दिया तथा दिखा दिया कि सभी मानव दुनिया में समान है । सबको भारत के संविधान में उनको समानता का अधिकार देकर सब को पढ़ने लिखने समाज में और न्यायालय के समक्ष समान दिखने का जो है अधिकार दे दिया है यह सब सारी देन डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की ही है ।

वीके अग्निहोत्री
के मास न्यूज़ अखंड नगर

In