संगठन के स्थापना दिवस की तैयारियों को लेकर केमास संगठन व के मास न्यूज़ सुल्तानपुर की हुई बैठक

0
353

अखंड नगर/सुल्तानपुर जिले के विकास खंड अखंड नगर में आज दिनाँक २६जून २0२२को के मास न्यूज़ तथा केंद्रीय मनवाधिकार सेवा संगठन की एक आवश्यक बैठक बुलाई गई।

बैठक में केंद्रीय मनवाधिकार सेवा संगठन तथा के मास न्यूज़ के पदाधिकारियों तथा पत्रकार एवं संवाददाताओं ने भाग लिया। बैठक में पदाधिकारियों को उनके आई कार्ड बितरित कर उन्हें सम्मानित किया गया। बैठक में संगठन के विस्तार पर चर्चा की गई, तथा 30जून 2022को संगठन के स्थापना दिवस पर प्रधान कार्यालय छत्तर पुर अधिक से अधिक संख्या में लोगों को शामिल करने के विषय पर भी चर्चा की गई।बैठक में केंद्रीय मानवाधिकार सेवा संगठन के जिलाध्यक्ष रविंद्र कुमार गौतम, तहसील अध्यक्ष रमेश कुमार गौतम ,ब्यूरो चीफ मंत्री कुमार, दोस्तपुर संवाददाता राम सकल , अखंड नगर संवाददाता संतोष कुमार, पत्रकार अशोक कुमार, राजेश कुमार,पवनेश कुमार तथा वीरेंद्र कुमार के साथ तमाम लोग रहे उपस्थित रहे।

के मास न्यूज़ सुल्तानपुर

In