(पवई) 7आजमगढ अंबेडकर नगर के बार्डर पर रैदा पुल के नीचे ग्राउंड में लगभग 4 से 5 साल से कर रहे तैयारी को लेकर आर्मी की तैयारी करने वाले नवजवान में काफी उत्साह रहा लेकिन आज यह नवजवान वर्तमान सरकार से काफी नाराज हैं क्यो की ये नवजवान 4 से 5 साल से तैयारी कर रहे हैं और वही पर चार साल की आर्मी नौकरी कर दी है लेकिन जब तैयारी करने वाले नवजवान से बाते की गई की आप 5 साल से तैयारी कर रहे हैं और वही पर 4साल की नौकरी क्यों करना चाहते हैं तो इन जवानों का कहना है कि मुझे आर्मी की नौकरी करनी है चाहें 4 साल की हो यह 4 दिन मुझे नौकरी आर्मी की ही करनी है लेकिन कुछ लोगो का कहना है कि सरकार 2 साल उम्र बड़ाने के लिए कहा है लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ वर्तमान सरकार हमे केवल भरमा रही है
पवई संवाददाता की रिपोर्ट
In