मुंबई :देश में कोरोना महामारी एक बार फिर कहर ढा रहा है. मार्च 2020 में देश में जैसा नजारा था एक बार फिर वैसा ही कुछ कुछ नजारा देखने को मिल रहा है. क्योंकि कोरोना के दूसरे लहर में लोगों को फिर से देश में लॉकडाउन का डर सता रहा है. इस कारण प्रवासी मजदूरों का पलायन फिर से शुरू हो गया है. हालांकि भारतीय रेलवे द्वारा इस बाबत स्पेशल ट्रेने भी चलाई जा रही हैं. लेकिन इस बीच एक बार फिर महानगरों से प्रवासी मजदूरों (Migrant Labours) का पलायन शुरू हो चुका है.