तहबरपुर/आजमगढ़ निजामाबाद थाना क्षेत्र के बेगपुर गांव के सिवान में गुरुवार दिन में 12:00 बजे जर्जर बिजली के तार के बीच हुई शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी से बगल में गेहूं की खड़ी फसल में आग लग गई, ग्रामीणों द्वारा जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक 2 किसानों के लगभग 2 बीघा फसल जलकर खाक हो गई। निवर्तमान प्रधान तुलसी मौर्य ने सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों के संग पहुंचकर आग पर किसी तरह से काबू पाया तथा सूचना पर पुलिसकर्मी तथा हल्का लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर क्षति का आकलन किया तथा कहा कि पीड़ित किसानों की हर संभव मदद की जाएगी। पीड़ितों ने बताया कि कई बार जर्जर तार को बदलने के लिए शिकायत की गई किंतु जर्जर तार को बदला नहीं गया, जिसके कारण चौथी बार शॉर्ट सर्किट से आग लगी। ग्रामीणों ने आक्रोश में आकर निजामाबाद आजमगढ़ मार्ग को जाम कर दिया। सूचना पाकर थानाध्यक्ष निजामाबाद शिव शंकर सिंह पहुंचे और लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया। ग्रामीणों के ना मानने पर सीईओ सर तथा एसडीएम निजामाबाद राजीव रंजन सिंह पहुंचे और मौके का जायजा लिया। तब जाकर ग्रामीणों ने रोड को खाली किया। एसडीएम महोदय ने पीड़ित किसानों के हर संभव मदद का आश्वासन दिया । समाचार लिखे जाने तक बिजली विभाग का कोई भी कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा था
शॉर्ट सर्किट से लगी आग में 2 बीघा गेहूं की फसल जलकर हुई राख
In