बाइक और अप्पे में भिडंत होने से एक की मौत और एक घायल हालत नाजुक

0
56

प्रयागराज जिले के करछना थाना क्षेत्र के घीसनका पूरा ठीका देशी शराब के चन्द कदम दूरी पर एक बेकाबू अप्पे सामने से आ रही बाइक में जोरदार टक्कर मारी जिसमें से दो व्यक्ति सवार बाइक पर गंभीर रूप से हुए घायल स्थानीय लोगों ने दोनों घायल व्यक्ति को घटना होने की सूचना 108 पर सूचित करने के बाद करछना थानाध्यक्ष को भी सूचित किया गया मौके पर पहुंची 108 से सीएससी करछना लाया गया जहां पर डाक्टरों नें मामला गंभीर देखते हुए स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया वहीं पर एंबुलेंस द्वारा दोनों व्यक्ति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया और एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गयी। जिनका नाम दीपक कुमार जाति हरिजन उम्र 35 वर्ष लगभग बताया जा रहा है वहीं पर दूसरे व्यक्ति का अभी इलाज चल रहा है जिनका नाम बृजेश कुमार पटेल पुत्र शिवनाथ पटेल है उम्र 40 वर्ष के लगभग बताया गया।दोनों व्यक्ति एक ही गांव के है।वह दोनों का पता बेंदौ नैनुआ बताया जा रहा है यह दोनों व्यक्ति भट्टे पर मजदूरी का काम करके अपने परिवार का भरण पोषण करते थे और त्योहार के लिये भट्टा मालिक ने खर्चा दिया था और वह ठेका देशी शराब की दुकान पर शराब लेकर खूब ओवर पिये भी थे ऐसा बताया जाता है और यह दोनो लोग पनवरिया रोड के किनारे भट्ठे पर बबलू पटेल भट्टा मालिक के यहां काम करके शाम 7:00 बजे के आसपास घर के लिए लौट रहे थे कि अचानक करछना के तरफ से बेकाबू अप्पे तेज रफ्तार से जा रही थी जैसे ही यह लोग घीसनका पूरा ठेका शराब के कुछ ही दूरी पर भीषण एक्सीडेंट हो गया।
प्रयागराज जिले से ब्यूरो रिपोर्ट महावीर सिंह