कादीपुर विधानसभा में बसपा की मासिक बैठक हुई सम्पन्न

0
65

कादीपुर(सुल्तानपुर ) :- विधानसभा के पूर्व विधायक मा० भगेलूराम की अध्यक्षता में मासिक बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें सेक्टर प्रभारी बिन्दलाल निषाद,जिला सचिव रामसूरत प्रजापति, विधानसभा अध्यक्ष श्री राम निषाद तथा पार्टी में सभी सेक्टर प्रभारी मौजूद रहे । मा० भगेलूराम ने कहा कि आने वाले जिला पंचायत चुनाव को हमे जीतना है ।जिससे आने वाले समय मे पार्टी और मजबूत बन सके ।और आने वाले विधानसभा चुनाव उत्तर प्रदेश में बसपा की सरकार बन सके

वही सभा के प्रथम वक्ता श्रध्देय मेवालाल चौधरी जी ने अपने विचार रखे । उन्होंने कहा कि आज भी देश और प्रदेश में ऐसा राज्य चलाया जा रहा है ।जिस तरह से रात में होलिका को जलाया जाता रहा है ।उसी तरह आज भी प्रदेश में रात में लड़कियों को जलाया जा रहा है ।आज भी पहले जैसा ही समय चल रहा है। पार्टी के अन्य कार्यकर्ता ने भी अपने विचार रखे।

रिपोर्ट,,, ब्यूरो चीफ़ – मंत्री कुमार
Kmass न्यूज़ सुल्तानपुर मो 8052779042