sultanpur/खेमी पुर नहर के पास लुम्बनी दूधी नेशनल हाईवे पर गड्ढों के कारण मोरग से लदी ट्रक की आगे की कमानी टूटने के कारण ट्रक खाई में पलट गई ट्रक का बहुत अधिक नुकसान हो गया है किंतु कोई घायल घायल नहीं हुआ। ड्राइवर और खलासी बाल बाल बचे हैं ।अवगत हो कि नेशनल हाईवे बहुत दिनों से क्षतिग्रस्त हो गया है जिसमें बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं जिसके चलते अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं लेकिन विभाग कोई ध्यान नहीं दे रहा है।
राम सकल गौतम केमास न्यूज़ सुल्तानपुर
In