आजमगढ़ जिले के पल्हना ब्लॉक क्षेत्र के बराह मंदिर पकड़ी गांव में हुई। बैठक की अध्यक्षता महानंद गोंड तथा संचालन ओमप्रकाश गोंड ने किया ।बैठक में गोंड समाज के विभिन्न समस्याओं पर चर्चा हुई जिसमें जातिगत जनगणना,जाति प्रमाण पत्र जारी करने में अधिकारियों द्वारा की जा रही हीला हवाली तथा पल्हना धाम पर बन रहे गोंडी धर्मशाला के निर्माण के बारे में विस्तृत चर्चा हुई तथा संगठन को मजबूत करने पर बल दिया गया।पल्हना ब्लॉक इकाई का चुनाव किया गया जिसमें संजय गोड नवापुरा को ब्लॉक अध्यक्ष बनाया गया तथा उनके सहयोगी के रुप में सागर गोंड तथा अन्य लोगों को संगठन में स्थान दिया गया।इसी क्रम में तहसील उपाध्यक्ष का पद रिक्त था जिस पर अरविंद गोंड का चुनाव तहसील उपाध्यक्ष के रूप में किया गया । बैठक में गणेश गोंड चंदन मास्टर ,अमित मास्टर ,सागर गोंड, दिनेश गोड इत्यादि ने अपने विचार व्यक्त किए।महानंद गोड ने शासन प्रशासन द्वारा गोंड जाति की जनसंख्या शुन्य दर्शाने का आरोप लगाया जबकि भारत सरकार की जनगणना में गोंड जाति की जनसंख्या दर्शाई गई है उन्होंने कहा कि गोंड जाति के साथ शासन प्रशासन द्वारा न्याय नहीं किया गया तो यह संगठन आर पार की लड़ाई लड़ने के लिए बाध्य होगा जल्द ही हम लोग जिला प्रशासन और तहसील प्रशासन का घेराव करेंगे। बैठक में अरविंद गोंड सोमनाथ गोड गणेश गोड प्रकाश गोड दिनेश गोंड राजेश गोंड धूपनाथ मास्टर राजेंद्र गोंड तथा सैकड़ों की संख्या में महिलाएं और सगा जन उपस्थित थे