निजामाबाद थाना क्षेत्र फरिहा पुलिस चौकी के सिपाही पर धन वसूली का लगा आरोप,

0
88

आजमगढ/निजामाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत फरिहा पुलिस चौकी मे चौकी इंचार्ज अनिरुद्ध कुमार सिंहसहित सिपाहियो पर लग रहा है धन वसूली का आरोप ।जानकारी के अनुसार निजामाबाद थाना सहित फरिहा पुलिस चौकी और रसीद गंज पुलिस चौकी पर पासपोर्ट रिपोर्ट और शस्त्र रिपोर्ट लागने के नाम पर जनता से 1500 से 2000 रूपया की वसूली की जा रही है जो लोग रूपया नही देते है उनका पासपोर्ट रिपोर्ट नही लगायी जाती और बार-बार दौड़ाया जाता है रूपया मिल जाने के बाद निजामाबाद थाना सहित चौकी पर आंख बंद कर के रिपोर्ट लगा दी जाती है चाहे वह किसी भी जगह का हो । एक ताजा उदाहरण निजामाबाद थाना के अन्तर्गत फरिहा चौकी क्षेत्र के बघौरा इनामपुर गांव के निवासी राकेश पांडेय का है जिनकी असलहे की फाइल महीनो से फरिहा चौकी पर पड़ी हुई है लेकिन राकेश पांडेय का आरोप है कि चौकी इंचार्ज फरिहा अनिरूध्द सिंह रिपोर्ट नही लगा रहे है राकेश ने यह भी बताया की करीब 10 दिनो से फरिहा चौकी पर हम आते तो हमको फरिहा इंचार्ज द्वारा काम बता कर भेज दिया जाता है कि अभी हम खाली नही हमारे पास अभी बहुत काम बाद मे आना ।राकेश ने यह भी बताया कि अभी हम रिपोर्ट लगाने के नाम पर रूपया नही दिये है हो सकता है कि रूपये के लिए चौकी इंचार्ज अनिरुद्ध सिंह रिपोर्ट नही लगा रहे है और बार बार दौड़ा रहे है ।