आजमगढ़/पर्यावरण को बचाना है पराली नहीं जलाना है

0
64

आजमगढ़/ब्लॉक रानी सराय के ग्राम सभा हुसामपुर बड़ागांव, सुराही चकरोवा में ग्राम विकास अधिकारी यशवंत लेखपाल सुशांत गौतम व प्रधान लालजीत यादव प्रधान आबूसेफ प्रधान पती रामाकांत आदि लोगों ने फरिहा गांव में मोहल्ले मोहल्ले में जाकर ग्राम वासी किसानों को जागरूक किया,कि आप लोग खेत में फसल के अवशेष के रूप में पराली को न जलाएं,राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण की धारा 24व26 के अंतर्गत खेत में पराली जलाना कानूनन जुर्म है जिसमें आप को 2 एकड़ से 5 एकड़ में जली हुई पराली पर रु 2500 से ₹15000 तक का जुर्माना लगेगा,पराली जलाने से हमारा पर्यावरण भी दूषित होता है। वहां पर उपस्थित दिनेश गौतम बीडीसी श्याम नारायण कोटेदार रामकुवर प्रवेश यादव अजय चौहान धर्मराज चौहान जय हिंद यादव जय हिंद आदि लोग उपस्थित रहे