आजमगढ निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा गांव के दक्षिण बस्ती निवासी कलपू राम पुत्र वीर राम के घर बीती रात में एकादशी पर्व पर मोमबत्ती जलाते वक्त घर में आग लग गई आगसे गृहस्ती के सामान सहित पहनने के कपड़े मार्कशीट रजिस्ट्री के पेपर जलकर राख हो गए गांव वालों की मदद से आग पर काबू पाया गया सभी जरूरी सामान और कागजात जलने की वजह से परिवार के लोग काफी चिंतित हैं
In