दीदारगंज, आजमगढ़। थाना क्षेत्र दीदारगंज के ग्राम भड़ेरिया निवासी विपिन पुत्र राममिलन ने बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थपत्र देकर दबंगो द्वारा गांव में लगे खड़ंजे को उखाड़ने वालों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। इसके पहले थानाध्यक्ष को भी प्रार्थनापत्र दिया गया था। जिसपर थानाध्यक्ष दीदारगंज धर्मेंद्र कुमार सिंह ने मुकदमा दर्ज कर लिया है
दीदारगंज थाना क्षेत्र के सिंगारपुर के राजस्व गांव भड़ेरिया में ग्रामीणों के आवागमन के लिए ग्राम प्रधान द्वारा वर्ग 6 की आबादी में खड़ंजा लगवाया गया था। आरोप है कि 14 मार्च को गांव के ही अशोक पुत्र हरिप्रसाद, हरिप्रसाद, नंदलाल, शिवमूरत, अखिलेश, रमेश, जयप्रकाश आदि लोगो ने खड़ंजा उखाड़ दिया। ग्रामीणों के विरोध पर उक्त लोगों ने ईंट पत्थर से मारने लगे। विपिन पुत्र राममिलन ने डायल 100,112 पर फोन किया। पुलिस केे पहुँचते ही सब फरार हो गए।