आजमगढ गम्भीरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम रसूलपुर पोस्ट बिंद्रा बाजार की निवासिनी रोबिन पत्नी अजीत कुमार की पत्नी को बेरहमी से पीटा गया मामला दो बच्चों के नाम को लेकर हुआ जिसमें रोबिन के बेटे का नाम अमित कुमार विपक्षी के बेटे का भी नाम अमित कुमार विपक्षी का कहना है कि अपने बेटे का नाम हटाकर दूसरा कोई नाम रख ले जोकि रोबिन का बेटा अमित कुमार स्कूल में पढ़ता है विपक्षियों का कहना है कि स्कूल से भी नाम कटवा कर बदल दो अगर नाम नहीं बदलोगे तो तुम्हारा लड़का अगर स्कूल जाएगा उसको वही मारेंगे और तुमको घर पर मारेंगे विपक्षियों मे समुझ यादव अजय यादव व कंचन यादव के पुत्र ने अमित को मारा था इसी बात को पूछने के लिए रोबिन उनके घर गई जब इन्होंने इन बातों को पूछा तो विपक्षियों ने इनको वही लात घुसा मारकर बेहोश कर दिया ग्रामीणों ने रोबिन को उठाकर घर ले आए विपक्ष का कहना है कि तुम अगर थाने में हमारे खिलाफ रिपोर्ट लिखवाओगी तो अंजाम बहुत बुरा होगा दिन पर दिन धमकी देते आ रहे हैं रोबिन का कहना है कि मैं बहुत डरी हुई हूं मेरी सहायता की जाए हालांकि रोबिन थाने पर गई हुई थी केवल आश्वासन ही मिला कार्यवाही विपक्षियों के खिलाफ नहीं की गई