आजमगढ निजामाबाद तहसील अंतर्गत
फरिहा बाजार मे खाद्य विभाग लखनऊ की टीम ने क्षेत्र से मिलावट खोरी की लगातार शिकायत होने पर छापेमारी की छापे की सूचना होने पर पूरे बाजार के मिष्ठान भंडार की दुकान के शटर धड़ाधड़ बंद होने लगे अधिकारीगण लगभग 3 घंटे तक बाजार में इधर-उधर घूमते रहे क्षेत्र के सभी मिष्ठान भंडार के मालिक अंदर तथा बाहर से दुकानों में ताला बंद करके फरार हो गए इस 2 से 3 घंटे के बीच बाजार वासी चाय पानी के लिए तरस गए लोगों में चर्चा यह भी है कि फरिहा बाजार में एक प्रतिष्ठित मिष्ठान भंडार के मालिक के यहां चाय पानी करने के बाद अधिकारीगण मौके से बिना कार्यवाही किए ही बैरंग वापस चले गए।वही पर फरिहा बाजार मे मौजूद जनता ने आरोप लगाए की अधिकारी गण केवल पैसे की वसूली के लिए फरिहा बाजार मे आये थे सभी दूकानदारो से एक साथ मोटी रकम वसूल कर वापस चले गये ।अधिकारीगण के मिली भगत के कारण बाजार मे तमाम मिलावटी समाने बिक रही है दूकानदारो के अन्दर भय ही नही है दूकानदार जानते है की साहब जब चेकिंग के लिए आयेगे तो उनको रूपये से तौल देगे फिर हम मिलावटी समान बेचेंगे ।