फरिहा/आज़मगढ़।पुलिस अधीक्षक प्रो0 त्रिवेणी सिंह द्वारा चलाये जा रहे अभियान वांछित /वारण्टी की गिरफ्तारी तथा सदिग्ध व्यक्तियों के चेकिंग के तहत पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक रानी की सराय रामायण सिंह के निर्देशन में उ0नि0 सुल्तान सिंह मय हमराहियान फोर्स के साथ कस्बा रानी की सराय मे अपराध एवं अपराधियों के बारे में बातचीत हो रही थी कि मुखबीर द्वारा सुचना मिली कि सम्मोपुर खालसा में चोरी की गयी ट्रान्सफार्मर के साथ 03-04 संदिग्ध अभियुक्त मौजूद है । इस सुचना पर विश्वास करके त्वरित कार्यवाही करते हुए तत्काल मौके पर पहुँच कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी व चोरी की गयी 02 अदद ट्रान्सफार्मर बरामद किया गया व 03 नफर अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया तथा एक अभियुक्त प्रदीप यादव पुत्र बलधारी यादव सा0 भंगहा थाना रानी की सराय मौके से भाग गया जिसका पीछा पुलिस ने किया लेकिन भागने में सफल रहा । अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि दिनांक 20.07.20 को रात्रि में ट्रान्सफार्मर सम्मोपुर खालसा(नहर के पास) लगा था जिसको हम 04 व्यक्ति ने मिलकर चुरा लिया था व दूसरा ट्रान्सफार्मर करीब 20 पहले ग्राम सुम्भी थाना जहांनागंज से चोरी किया गया था जिसको बेचने की फिराक में ग्राम भंगहा में प्रदीप के घर रखे हुए थे जिसको आज बेचना था इसी मकसद से इकठ्ठा हुए थे पूछताछ के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में गिरफ्तारी अभियुक्तो के अतिरिक्त प्रदीप पुत्र बलधारी निवासी भंगहा थाना रानी की सराय का नाम भी प्रकाश में आया है । गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों को सुसंगत धाराओं में जेल भेज दिया गया है।