जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह व पुलिस अधीक्षक प्रोफेसर त्रिवेणी प्रसाद सिंह पहुचे। दुर्वासा धाम

0
74

आजमगढ जिला जिलाधिकारी व  पुलिस अधीक्षक ने दुर्वासा मेले का निरीक्षण किया। अधिकारियो संग बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए । दुर्वासा का ऐतिहासिक मेला  11 नवंबर से शुरू हो रहा है। वैसे मुख्य मेला 12 नवंबर को है। लेकिन मेला तीन से चार दिन तक चलता है। मेले मे दूर-दराज से हजारो श्रद्धालु आते है। मेले के तैयारी कार्य जायजा लेने रविवार को  जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह व पुलिस अधीक्षक प्रोफेसर त्रिवेणी प्रसाद सिंह पहुचे। दुर्वासा धाम का दर्शन किया। मेले का निरीक्षण किया। अधिकारियो संग बैठक कर तैयारी को जाना । तथा मताहदो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए । इस दौरान एडीएम, उपजिलाधिकारी निजामाबाद प्रियंका प्रियदर्शनी, तहसीलदार सर्वेस कुमार सिंह गौर, पुलिस क्षेत्राधिकारी बूढ़नपुर शीतला प्रसाद पांडेय, सीओ फूलपुर, खण्ड विकास अधिकारी मिर्जापुर कल्पना मिश्रा, फूलपुर, अहरौला के कोतवाल सहित अन्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, स्थानीय कमेटियो के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।Sent from my Samsung Galaxy smartphone.