आजमगढ थाना गंभीरपुर के अंतर्गत मोहम्मदपुर यूनियन बैंक के ठीक सामने एक व्यक्ति अपनी बाइक साइड वॉल से सड़क पर चढ़ा रहा था सड़क थोड़ी ऊंची होने के कारण बाइक फिसल पड़ी व्यक्ति सड़क पर गिर पड़ा तभी वाराणसी से आते हुए ट्रक के चपेट में आ गया और उस व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई मृतक व्यक्ति का नाम रामाकांत सिंह पुत्र राम चेला जिसकी उम्र (50 )वर्ष गांव रानीपुर राजमो का निवासी है रामाकांत किसी कार्य से आजमगढ़ जा रहे थे कुछ ही क्षण के लिए उन्होंने अपनी बाइक सड़क से नीचे उतरी थी फिर ऊपर चढ़ाते समय यह हादसा हुआ रमाकांत के एक्सीडेंट की सूचना जब उनके परिजनों को मिली तो उनका रो-रो कर बुरा हाल हो गया मौके पर पुलिस प्रशासन ने पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और ट्रक जिसका प्लेट नंबर UP63AT 2708 है पुलिस प्रशासन ने ट्रक को कब्जे में लेकर थाने पर ले गए और पुलिस प्रशासन कई घंटे तक मोहम्मदपुर बाजार में तैनात रही