डा0 भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा मनबढो द्वारा क्षतिग्रस्त

0
146

आजमगढ गंभीरपुर थाना क्षेत्र आरारा गांव के  (बजरा टाड़) पुरवे शुक्रवार को बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त कर दी गयी सुबह जैसे ही ग्रामीणों को इसकी जानकारी लगी लोगो मे आक्रोश बढ़ गया। देखते देखते ही हजारों की संख्या में वहां पर लोग इकट्ठा हो गए और  घटना की सूचना गंभीरपुर थाना प्रभारी विजय प्रकाश सिह ने आनन-फानन में पहुंचकर वहां पर भीड़ को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया ग्रामीण आरोपियों को एफ आई आर और उनकी गिरफ्तारी की मांग पर डटे रहे ग्रामीणों का कहना है कि दो-तीन दिन पूर्व गांव के लोगों से उक्त आरोपी द्वारा जाड़ा किया गया जिसके दो ही घंटे बाद अंबेडकर प्रतिमा के सामने लगे बैनर को फार दिया गया इसके दूसरे दिन प्रतिमा पर थोड़ा स्क्रैच किया गया था लेकिन आज की रात चेहरे पर पूरे तरीके से स्क्रेच कर दिया गया ग्रामीणों ने बताया कि लगभग 7-8 वर्ष पूर्व भी इस प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया गया था। ग्रामीणों की तहरीर गांव के दीपक  सरोज पुत्र हरिनाथ, आशीष सरोज पुत्र हरिनाथ  रोहित सरोज पुत्र चंदन ,प्रदीप पुत्र अनिल  के ऊपर मुकदमा दर्ज किया गया है । जिसमें धारा 292 दर्ज की गई है और गंभीरपुर थाना प्रभारी ने यह आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द जाच कर गिरफ्तारी की जाएगी इस आश्वासन पर चौकी प्रभारी गम्भीर पुर बृजेश सिंह ने पेंटर बुलाकर क्षतिग्रस्त प्रतिमा डेंटिंग पेंटिंग कराई उन्होंने कहा कि आप लोग आगे बढ़े और चबूतरे पर चारों तरफ टाइल्स और चारों कोने पर ग्रील लगाकर एक ऊपर छतरी व सामने गेट लगा दिया जाएगा इसमें जो भी सहयोग होगा हम भी करेंगे क्योंकि बाबा साहब ने सभी वर्गों के लिए कार्य किया है। इस मौके पर भीम आर्मी के जिला संयोजक बलिराम, सेचु राम,संतोष प्रधान, पप्पू गौतम प्रवेश गौतम ,सुनील कुमार,  दिनेश ,उमेश ,राजेश ,प्रदीप अमित रवि रिंकू अभिमान आशीष देवा सचिन देवराज यादव सतीश आदि लोग उपस्थित थे।