आज़मगढ़/दीदारगंज थानान्तर्गत चितारा महमूदपुर गांव में अज्ञात कारणों से लगी आग हे तीध परिवार के लोगों को नुकसान हुआ है,आग लगने से तीन बकरियां व एक गाय बुरी तरह झुलस गयीं हैं,अचानक से लगी आग से सदा बृज पुत्र कन्हैयालाल,आशा पत्नी मदनलाल,अंतिमा पत्नी सुजीत की रिहायसी मड़ई जल गयी मौके पर विभागीय अधिकारी तहसीलदार प्रेमकुमार राय व लेखपाल सुजीत मौर्य पहुंच कर जानकारी ली तथा तीनों परीवारों को ढाढस बंधाते हुये शासन से छतिपूर्ति कराने की बात कहे
In