आजमगढ़/जिले के फूलपुर विकाशखण्ड के अन्तर्गत ग्रामसभा बूढ़ापुर में दूसरी बार तिथि निर्धारण के बाद भी कोटे का चुनाव नहीं हो सका|
ग्रामसभा बूढा़पुर के पूर्व कोटेदार मुन्नीलाल गौतम की हृदयगति रुक जाने से कुछ दिन पूर्व मृत्यु हो गयी थी जिससे बूढ़ापुर कोटे को ग्रामसभा गद्दोपुर के कोटेदार धर्मराज यादव के यहां सम्बन्धित कर दिया गया चूंकी एक कोटेदार को एक महीने में दो बार गल्ला वितरित करना पड़ रहा है जिसमें काफी समय भी नष्ट होता है गद्दोपुर के कोटेदार को एक महीने में चार बार वितरित करना पड़ रहा है अतः ग्रामसमभा बूढ़ापुर की जनता को समस्या होती है|
ग्रामसभा बूढ़ापुर में अब तक दो बार कोटे के चुनाव के लिये सामूहिक मिटींग हुई लेकिन कोटे का चुनाव नहीं हो सका|
गांव वालों का कहना है की गुप्त मतदान के जरिये कोटे का चयन हो वहीं अधिकारियों का कहना है कि जब तक जिलाधिकारी अथवा उपजिलाधिकारी का आदेश नहीं होता गुप्त मतदान नहीं हो सकता|
दूसरी बार भी नहीं हो सका कोटे का चुनाव
In