फूलपुर (आजमगढ़) :- कोतवाली क्षेत्र के युशुफपुर खानपुर गांव के समीप शारदा सहायक खंड 32 नहर में बहती हुई पायी गयी लावारिश लाश ।वहीं नहर में बहती हुई लावारिश लाश की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी जहां मौके पर दीदारगंज थाना की पुलिस व फूलपुर कोतवाली की पुलिस पहुँची ग्रामीणों की मदद से बहती लाश को निकली गयी जिसे पुलिस शव की शिनाख्त करने व कार्यवाही के लिए फूलपुर कोतवाली ले गयी वहीं ग्रामीणों ने बताया कि लाश नग्न अवस्था मे जली हुयी थी जो बहुत ज्यादा बदबू कर रही थी वहीं कुछ लोगों ने बताया की लाश दीदारगंज थाना क्षेत्र के पुष्पनगर के तरफ से नहर में बहती आ रही थी
हलाकि समाचार लिखे जाने तक लाश की कोई शिनाख्त नहीं हो पायी।
In