आजमगढ/ निजामाबाद :-तहसील अंतर्गत फरिहा क्षेत्र से गुजरी शारदा सहायक खंड 32 नहर मे पानी न आने से किसान परेशान है जानकारी के अनुसार फरिहा क्षेत्र से गुजरी शारदा सहायक खंड 32 नहर मे पानी न आने से नहर पर आश्रित किसान काफी परेशान है धीरे धीरे जून का महिना आ गया अभी तक नहरो मे पानी की एक बूंद भी नजर नही आयी ।किसान धान की नर्सरी डालने के लिए नहर की राह देख रहे है कि नहर मे पानी आये तो धान की नर्सरी खेतो मे डाला जाए ज्यादातर किसान नहरो के पानी से धान की नर्सरी की सिंचाई करते है ।किसान राजेश कुमार ने बताया यदि समय से नहरो मे पानी आ जाए तो धान की नर्सरी भी समय से तैयार हो जायेगी और धान की रोपाई भी समय से हो पायेगी ।लेकिन अभी तक नहरो मे पानी नही आया ।