आजमगढ निज़ामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा बाजार में चोरी रुकने का नाम नहीं ले रही चोरी बीती रात हार्डवेयर मशीनरी की दुकान में 35 हजार नगदी सहित ढाई लाख से ऊपर की चोरी निजामाबाद थाना क्षेत्र मेंआए दिन चोरी की घटनाएं हो रही है शिकायत भी नहीं सुनने को तैयार थाना अध्यक्ष सरकार में पकड़ की धौस जमातने के साथ कप्तान के आदेश को भी अनसुना करते हैं प्रभारी निरीक्षक इनके मनमानी का दंश झेल रही है क्षेत्र की जनता ,क्षेत्र के घरों में चोरी होने के कारण व्यापारी वर्ग भी काफी भयभीत है क्योंकि अभी तक तो घरों में चोरी हो रही थी अब दुकानों को भी निशाना बनाया जाने लगा है इसको संजोग कहा जाए या पुलिस की लापरवाही की बाजार की तीनों बड़ी चोरियां पुलिस बूथ के बिल्कुल पास में हुई हैं तुलसी यादव पुत्र कल्पू यादव फरिहा चौक पर हार्डवेयर मशीनरी की दुकान है बीती रात चोरों ने पीछे से सेन काटकर अंदर घुसना चाहा सफल ना होने पर गलियारे के दरवाजे को तोड़कर अंदर घुसे 35000 नगदी सहित मशीनरी की कीमती सामान उठा ले गए दुकान मालिक ने बताया व्यापारी को देने के लिए रखा 35000 नगदी सहित ढाई लाख से ऊपर का नुकसान हुआ है सुबह में टहलने आए लोगों ने फोन करके तुलसी यादव को बताया कि आपकी दुकान का दरवाजा टूटा हुआ है मौके पर पहुंच कर पुलिस को सूचित थाना अध्यक्ष से बात करने पर उन्होंने बताया कि मामला संदिग्ध लग रहा है पीड़ित अज्ञात के नाम लिखित तहरीर थाने पर दे दिए है
निज़ामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा बाजार में चोरी रुकने का नाम नहीं ले रही
In