आजमगढ निजामाबाद नगर पंचायत में आयोजित जश्ने ईद मिलादुन्नबी का जुलूस निकाला गया। भाजपा गोरक्ष प्रान्त क्षेत्रीय मंत्री सिराज आजमी सम्मिलित हुए ।और उन्होंने कहा कि प्रोफेट मोहम्मद साहब की हदीस है ।यह मुसलमानों अपने वतन से मोहब्बत करो और उसके वफादार बने। उन्होंने कहा कि मुल्क के प्रति सच्ची मोहब्बत उसके कानून का पालन है। और मुल्क के ध्वज का सम्मान भी है ।जिसकी जिंदा मिसाल निजामाबाद के इस कार्यक्रम में जहां आगे-आगे इस्लामिक झंडा के साथ-साथ राष्ट्रीय ध्वज भी लोग अपने हाथो मे लिये हुए थे।। धार्मिक नारो के साथ साथ हिन्दुस्तान के नारे लगा रहे थे। यह जुलुस सुबह सोसायटी स्थित मस्जिद से शुरू होकर ठाकुरद्वारा ,देवकी सेठ का चौक होकर फरहाबाद,मम्बुल स्कूल से होकर जामा मस्जिद होते हुए पुनः सोसायटी स्थित मस्जिद में ख़त्म हुआ।।कार्यक्रम में C.O सदर अकमल _खान, निज़ामाबाद थानाध्यक्ष दिनेश कुमार_सिंह ,पुलिस बल के साथ निगरानी मे लगे थे।
और निजामाबाद के इस अज़ीम जुलूस में
जनाब इसरार हसन एडवोकेट प्रधान, इमामुल सभासद अरसी, गुलाब अहमद ,शब्बीर अहमद ,अंसार ,नदीम,अलाउद्दीन पूर्व चेयरमैन,वकील अहमद सभासद सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे ।