पारिवारिक विवाद में जीजा ने साली को क्रूरता से काटकर किया घायल

0
68

आजमगढ़ /दीदारगंज :- थाना क्षेत्र चितारामहमूद पुर गांव निवासी सुरैया पुत्री शाहमुहम्मद 20 वर्ष को पारिवारिक विवाद के चलते रिस्ते के जीजा गुड्डू पुत्र अलीरजा निवासी गांव चितारामहमूद पुर ने क्रूरता पूरवक दांत से काटकर घायल करदिया । गुड्डू पुत्र अलीरजा अपनी ससुराल वालों से गोस्त ( प्रतिबंधित मांस ) काटकर बेचने का प्रस्ताव रखा तो ससुराल पक्ष के लोगों ने मना किया इसपर गुड्डू ,तौहीद , छोटेई पुत्र अलीरजा जैतून पत्नी अलीरजा ने शाहमुहम्मद , सुरैया तथा अरबाज पुत्र शाहमुहम्मद को मारने पीटने लगे। विरोध करने पर गुड्डू ने सुरैया को घरके बाहर खीच कर मारने लगा तथा क्रूरता पूर्वक पकड़ कर उसके मुख पर दांत से प्रहार करते हुए गम्भीर चोट करदिया। जिसकी नामजद प्रथम सूचना रिपोर्ट दीदारगंज थाने में दर्ज कर पुलिस द्वारा मेडिकल के बाद जांच शुरू कर दी है

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें