आजमगढ निजामाबाद थाना अंतर्गत बनगांव असीलपुर फरीदाबाद इत्यादि गांव के सिवान में आए दिन पशु तस्करों द्वारा छुट्टा घूम रहे आवारा गोवंशी पशुओं को पकड़कर इकट्ठा करके गाड़ियों पर लादकर ले जाकर गोकशी करके मांस की सप्लाई क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर किया करते हैं पुलिस ने एक बछिया और दो बछड़े किये बरामद जानकारी के मुताबिक बृहस्पतिवार को शाम 7 :00 बजे बन गांव भूमिहार बस्ती में चार से 6 की संख्या में पशु तस्करों द्वारा घेरा बंदी करके छुट्टा आवारा पशुओं को पकड़ने का प्रयास कर रहे थे इसी बीच एक गाय दौड़ते हुए गांव के बीच में आ गई और पशु तस्कर उसका पीछा करते हुए गांव में दौड़ाने लगे गांव वालों ने यह सब देख कर पशु तस्करों को घेर कर पकड़ लिया और मारने पीटने के बाद निजामाबाद पुलिस की हवाले कर दिया प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए पशु तस्करों में मोहम्मद पुत्र तौफीक कुरेशी निवासी फरिहा ,अरशद मोईन पुत्र मोबीन अहमद , अली असगर उर्फ़ लल्लू पुत्र अतहर अली निवासी गढ़ परसहा ददन नगर के रूप में हुई ।।पकड़े गए लोगो पुलिस विभिन्न धाराओ मे माननीय न्यायालय मे चलान कर दिया गया।और भागने वालों में आमान पुत्र तौफीक कुरेशी निवासी फरिहा और सैफ सालिम व चीना पुत्र रियाज़ निवासी परसहा के रूप में हुई है ।