फरिहा गोवध में वांछितअभियुक्त गिरफ्तार

0
151

आजमगढ फरिहा गोवध में वांछितअभियुक्त गिरफ्तार निजामाबाद पुलिस के अनुसार निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा गांव में चल रहे अवैध बूचड़खाने के आरोप में मोहम्मद जमाल पुत्र फारूक फरिहा गांव निवासी के ऊपर पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत निजामाबाद थाने मेंमुकदमा दर्ज है मुखबिर से सूचना मिली कि वांछित अभियुक्त फरिहा स्टेशन पर कही भागने की फिराक में है पुलिस ने फरिहा स्टेशन पर रात करीब 10:00 बजे घेराबंदी करके अभियुक्तों गिरफ्तार कर जेल भेज दिया