फरिहा छेड़खानी रोकने में नाकाम निजामाबाद पुलिस आए दिन हो रही छेड़खानी की घटना निजामाबाद थाना क्षेत्र के हुसामपुर बड़ागांव निवासीनी युवती फरिहा स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल में काम करने आते जाते समय क्षेत्र के हीं कुछ सोहदे छेड़खानी करते हैं जिसकी शिकायत लड़की ने घरवालों से किया मामला गांव का ही होने के नाते कल शाम को दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई मौके पर सूचना पाकर डायल 112 भी पहुंची थी पीड़िता के भाई जितेंद्र कुमार ने लिखित तहरीर निजामाबाद थाने पर दी है लिखित तहरीर देने के बाद भी अभी तक किसी भी आरोपी को पुलिस नहीं पकड़ पाई है कुछ दिन पहले फरिहा रेलवे स्टेशन पर कुछ सोहदो ने स्कूल जाते समय छात्रा से छेड़खानी कर स्कूल बैग भी लेकर चले गए थे जिसमें पुलिस वालों ने कहा झूठी खबर है जिसकी जाच सीओ सदर मोहम्मद अकमल ने किया जो जो पूरी तरह सही पाई गई 4 6 दिन तक स्कूल वाली समय पर पुलिस वाले गस्त किए उसके बाद मामला शांत हो गया बावजूद इसके उसमें भी कोई कार्रवाई नहीं हुई सी ओ सदर मोहम्मद अकमल खान से बात करने पर उन्होंने बताया कि मामला जानकारी में जांच कर अवश्यक कार्रवाई की जाएगी