फूलपुर/आजमगढ़ कोतवाली फूलपुर नए कोतवाल शेर सिंह तोमर के आगमन पर पत्रकारों ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया पत्रकारों से मिलने के बाद वह बहुत ही खुश हुए उन्होंने कहा आप लोग हमारे साथ बने रहिए हम आप लोगों के साथ हैं इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि आप लोग सच्चाई का पर्दाफाश करते रहिए हम सच के साथ हमेशा रहेंगे, इस मौके पर जीजीएस न्यूज़ ट्वेन्टी फोर के आज़मगढ़ प्रभारी अबु ताल्हा अंसारी के साथ इंद्राश यादव ,श्याम लाल मौर्य, संतोष जायसवाल, विनोद कुमार , संजय रायआदि पत्रकार साथी उपस्थित रहे।
In