कोटेदार की मनमानी से ग्रामीण के लोग परेशान
ग्राम खरेवां के कोटेदार की मनमानी से कार्डधारक हैं परेशान कोटेदार की दुकान पर रेट बोर्ड नहीं लगा है यहाँ तक की दुकान का लगा बोर्ड भी पढ़ा नहीं जा सकता है
ग्रामीणों का कहना हैं कि बच्चों की पढ़ाना छोड़ कर शिक्षामित्र दिनेश कुमार द्वारा मनमानी ढंग से बांटा जाता है राशन सरायमीर आज़मगढ़ मिर्जापुर ब्लॉक तहसील निज़ामाबाद के अंतर्गत ग्राम खरेवां में सरकारी राशन की दुकान संचालक हरिशंकर पुत्र सिरपत द्वारा कार्ड धारकों को राशन न दिए जाने और बार बार दौड़ाए जाने को लेकर 11.am. बजे तक कार्ड धारकों को काफी इन्तेजार के बाद भी न दुकान खोली तो कार्ड धारकों ने कार्ड धारकों ने सरायमीर थाने की 112 नम्बर की पुलिस को सूचना दिए राशन कार्ड धारकों का आरोप है कि दुकानदार द्वारा मशीन पर अँगूठा निशान लगवाकर बाद में राशन के लिए बुलाते हैं सरकारी गल्ले की दुकान के संचालक की मनमानी से कार्ड धारक काफी आक्रोशित हैं यहां तक की ग्राम प्रधान भी चुप्पी साधे हुए हैं