आजमगढ रानी की सराय थाना क्षेत्र के फत्तू पट्टी गांव बिजली विभाग के कर्मचारी को मनबढ स्कूल प्रबंधक ने पीटा बकायेदार का घर बताना कर्मचारी को पड़ा महंगा हुआ यह कि बिजली विभाग के कर्मचारियों ने रानी की सराय थाना क्षेत्र के फत्तू पट्टी गांव के बिजली के बिल की बकाया की लिस्ट निकालें जिसमें यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल रोवा के मैनेजर अब्दुल्ला पुत्र अजहर के घर की बिजली बिल बकाया थी 45000 वसूली के लिए उनके घर पहुंचे ,साथ में उसी गांव के बिजली विभाग का संविदा पर कार्यरत कर्मचारी शाह आलम भी गया यह बात अब्दुल्ला को नागवार गुजरी की इसी व्यक्ति ने मेरे घर के बिजली बिल की बकाया की जानकारी विभाग को दी है इसी रंजिश को लेकर अब्दुल्लाह पुत्र अजहर अपने साथी इम्तियाज़ पुत्र अख्तर के साथ कल शाम करीब 6:00 बजे गांव के बगल में स्थित नहर की पुलिया पर घेरकर काफी बुरी तरह मारा-पीटा और बोले कि अगर पुलिस से शिकायत की तो मारपीट कर हाथ पैर तोड़कर किसी काम का नहीं छोड़ेंगे