भीम आर्मी भारत एकता मिशन जिला इकाई आजमगढ़ के बैनर तले केडर मीटिंग हुई सम्पन्न

0
217

सरायमीर (आजमगढ़) :- भीम आर्मी भारत एकता मिशन जिला इकाई आजमगढ़ के बैनर तले आजमगढ़ सरायमीर क्षेत्र के हसनपुर गांव में हुए केडर मीटिंग हुई।
कैडर मीटिंग के माध्यम से पदाधिकारियों ने सबको बाबासाहेब के सपने को साकार करने का रास्ता जैसे समतामूलक समाज के स्थापना और वर्ण व्यवस्था को खत्म करने और बहुजन समाज कैसे शासक बनेऔर अपने बहुजन समाज की बहन बेटियों के सम्मान के लिए हमेशा खड़े रहेंगे तमाम बातों पर चर्चा हुई जिसमें सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे भीम आर्मी जिला संयोजक बलिराम आजाद जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद और महासचिव प्रभु चंद बौद्ध और पप्पू गौतम जी प्रशांत कुमार वहां पर उपस्थित रहे संवादाता अजीत कुमार राव