फरिहा आजमगढ़/मुकदमा नहीं वापस लेने पर दी जा रही है जान से मारने की धमकी निजामाबाद थाना क्षेत्र के चंदा भारी गांव में बीती 8 जनवरी को दबंग पाटीदारो ने भिखारी यादव को मारपीट कर घायल कर दिया था जिसमें भिखारी की तरफ से आरोपियों के खिलाफ निजामाबाद थाना मे मुकदमा पंजीकृत हुआहै पीड़ित के पाटीदार चौथी यादव का एक लड़का पुलिस फोर्स में है जिसकी धौंस देकर बराबर अपने पाटटीदारो को परेशान किया करते हैं चौथी यादव ने विवेचक चौकी इंचार्ज रसीद गंज मोती चंद पटेल बिपक्षियों से पैसा लेकर पीड़ित को कहा कि मुकदमा वापस ले लो नहीं तो विपक्षी पूरे परिवार सहित जान से मार डालेगा कोई कुछ नहीं कर पाएगा उधर विपक्षी भी धमका रहा है कि मेरा बेटा पुलिस में है पीड़ित भिखारी यादव काफी डरे और सहमे हुए हैं उसी बात की कुंदस लेकर पीड़ित भिखारी कल अपने गन्ने की पेराई कर रहा था कि मनबढ पटटीदार लाठी डंडा लेकर दौड़ा लिए पीड़ित किसी तरह से भागकर जान बचाया किसी ने डायल 112 को सूचना दी डायल 112 ने मौके पर पहुंचकर दोनों लोगों को थाने पर बुलाया है इधर चौकी इंचार्ज मोती चंद पटेल के रवैए से लोगों में काफी आक्रोश है कि पीड़ित दर दर की ठोकर खा रहा है और चौकी इंचार्ज बिपक्षियों से पैसा लेकर पीड़ित पर ही दबाव बना रहे हैं जिसकी क्षेत्र में काफी जोरों पर चर्चा है ।
In