मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 29 जोड़ों का विवाह

0
43

आजमगढ डीएवी इंटर कॉलेज के प्रांगण में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया जिसमें जनपद के विभिन्न ब्लाकों से 29 जोड़ो ने दांपत्य जीवन में प्रवेश किया इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी आजमगढ़ नागेंद्र प्रसाद सिंह मुख्य अतिथि अरुण कुमार यादव विधायक फूलपुर जिला अध्यक्ष ऋषि कांत राय ,ध्रुव कुमार सिंह समाज कल्याण अधिकारी राजेश कुमार यादव मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ल और समाजसेवी गायत्री परिवार के लोगों ने वर वधु को आशीर्वाद दिया जिलाधिकारी नागेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 29 जोड़ों का विवाह का आयोजन किया गया उन्होंने कहा कि शासन का लक्ष्य पूर्ण हो गया वित्तीय वर्ष में 316 का लक्ष्य रखा गया था जिससे आज पूर्ण हो गया उन्होंने कहा कि वर वधु को कुछ सामान भी दिया गया जैसे सूटकेस चांदी की पायल अंगूठी मोबाइल साड़ी कपड़े इत्यादि दिया गया और उन्होंने बच्चियों को पुस्तिका भी दिया जिसका नाम बधाई हो आपको बिटिया हुई है ! इस पुस्तिका में महिला सशक्तिकरण की बातें बताई गई हैं और भी अन्य महिलाओं से संबंधित जानकारियां दी गई हैं और सभी लोगों ने वर वधु को आशीर्वाद दिया!