विद्युत विभाग की लापरवाही दे रही बडे़ हादसे को आमन्‍त्रण

0
40

फूलपुर (आजमगढ़) :- सरकार द्वारा चलाये जा रही योजना दीनदयाल उपाध्‍याय विद्युतीकरण योजना में जहां गांव व शहरों में घर-घर में बिजली पहुंचाने का काम युध्‍दस्‍तर पर किया जा रहा वहीं कुछ गांवो में विभाग की लापरवाही भी देखने को मिल रही है।

बतादें पुष्‍पनगर से भोरमऊ के रास्‍ते बूंदा गांव व हैदराबाद पुल के बीच खम्‍भा झुक गया है किसी भी वक्‍त खम्‍भा टूट सकता है लेकिन स्‍थानीय हाइडिल के अधिकरी व कर्मचारी नींद में सो रहे हैं ।
इसी क्रम में ईशापुर गांव में शुरुआती बरसात में रामनयन के घर लगा ग्‍यारह हजार बोल्‍ट के तार का खम्‍भा आचानक स्‍पार्ग के चलते नीचे फट गया और जलने लगा थोडी़ दूर बांधी गाय बेहोश हो गयी गांव के लोग ट्रांसफार्मर से लाइट काट दिये गांव वालों के अनुसार कुछ देर बाद जेई आये और ठीक करवाने का हवाला देकर लाइट पुन: चालू करवा दिये।
बताते चलें की इस खम्‍भे से जुडे़ सभी खम्‍भे व तार जर्जर हो चुके हैं तार बहोत नीचे तक लटक गये हैं किसी समय बडा़ हादसा हो सकता है। गांव वालो ने मुख्‍यमंत्री पोर्टल पर इसकी शिकायत भी की लेकिन विभाग के आलाधिकारियों ने बजट का हवाला देकर पल्‍ला झाड़ लिया।