संतोष,जनरल स्टोर चांदनी चौक दुकान में सेंध काटकर 25000 नगदी सहित तकरीबन 50,हजार तक की सामान चोरी

0
100

अहरौला,थाना क्षेत्र के चांदनी चौक बाजार में स्थित जनरल स्टोर,के थोक विक्रेता संतोष कुमार अग्रहरि पुत्र निन्हकू अग्रहरी की दुकान में रात के करीब 12 से 1:00 बजे के बीच चोरों दुकान के पीछे से सेंध काटा और नकब लगा कर दुकान मे घुसकर दुकान से पच्चीस हजार नकदी सहित तकरीबन पच्चास हजार का समान उठा ले गये पीड़ित संतोष अग्रहरी ने थाने में
अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दे दी है। वही क्षेत्र मे हो रहे घटनाओ से पुलिस के खिलाफ लोगों मे आक्रोश व्याप्त है इस मौके पर पहुँचे जिलापंचाय सदस्य त्रिलोकीनाथ ने कहा कि थाने से एक किलोमीटर दूर इस तरह की घटना पुलिस के लिए चुनौती है।वही पुलिस की निष्क्रियता को दर्शाता है।