समाजसेवी मनोज कुमार द्वारा 1500 मास्क & डेटॉल साबुन और 200 लोगों को रासन वितरण किया गया

0
188

Azamgarh/कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए आज शुक्रवार को निजामाबाद तहसील अंतर्गत कोटिया जहांगीरपुर निवासी समाजसेवी मनोज कुमार द्वारा अपने ग्राम सभा के पंद्रह सौ लोगों को मास्क डेटॉल और लाइफ बॉय साबुन तथा 200 लोगों को आटा दाल नमक तेल इत्यादि सामानों का किट बनाकर लोगों में वितरण किया गया तथा इस महामारी से निपटने के लिए मनोज कुमार ने बताया कि हर संभव अपनी क्षमता के अनुसार ग्राम वासियों तथा क्षेत्रवासियों का मदद करता रहूंगा इसके अलावा लोगों से अपील करते हुए बताया कि बिना वजह घर से बाहर ना निकले कम से कम घर से बाहर निकले बार-बार अपने हाथों को धोएं इस अवसर पर आगनबाडी कार्यकत्री सीमा देवी आशा हेमलता कांग्रेश कार्यकत्री सीमा भारती डॉ विनोद सुजीत धर्मेंद्र कुमार स्वच्छता ग्राही सूरज कुमार अमित कुमार आदि लोग उपस्थित रहे |