आजमगढ गंभीरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम फैजुल्लाहपुर के पास गंभीर को पुलिस ने 10 मवेशियों के साथ 2पशु तस्कर व दो पिकअप को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया ,वहीं पर (बरईपुर )फैजुल्लापुर गांव निवासी इंद्रजीत पुत्र बाल धारी ने गंभीरपुर थाना पुलिस को तहरीर दिया कि फैजुल्लापुर गांव के इकबाल नट सोमवार को मेरे यहां भैंस खरीदने आया और दाम सही नहीं लगने पर वह जाते-जाते कहा गया कि भैंस तो हम ही ले जाएंगे और उसी रात को हमारी भैंस चोरी हो गई और दूसरे दिन रात को यह मेरी भैंस चोरी हो गई इस संबंध में गंभीरपुर थाना पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा यह सूचना दी गई कि पशु चोर पशुओं को चोरी करके ले जा रहे हैं जब हम लोग पहुंचे तो पता चला कि यह पशु तस्कर भैंस को कहीं बेचने के लिए ले जा रहे हैं जिस पर हम लोग मौके पर पहुंचे और मौके से 2 पिकअप लदी जिसमें एक पिक अप में 2 भैंस व तीन पाड़ा तथा एक पिकअप में 3 भैंस दो पाड़ा पकड़े गए इसके अलावा ड्राइवर रेहान अहमद पुत्र हिसामुद्दीन ग्राम सत अहिया थाना फूलपुर ,मालिक जावेद पुत्र अलाउद्दीन कस्बा देवगांव कोतवाली देवगांव तथा दूसरा ड्राइवर बाघे पुत्र लालमन नट ग्राम सीधा सुल्तानपुर थाना निजामाबाद ,मालिक करिया पुत्र मुंशी ग्राम फैजुल्लापुर थाना गंभीरपुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।